दिल्ली में कोविड के मामले 10 हजार के पार, 48 लोगों की मौत, CM केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पिछले 24 घंटों में लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने के 10,732 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल की शुरुआत में महामारी फलने के बाद से एक दिन का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।
![]() |
रूप बदलकर फैल रहे वायरस ने और 48 लोगों की जान ले ली।
दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्दनेजर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है। मध्याह्न 12 बजे होने वाली इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार इस बैठक में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले ले सकती है।
दिल्ली में शनिवार को 7,897, जबकि शुक्रवार को 8,521 नए मामले सामने आए थे। हालांकि शनिवार को जांचे गए नमूनों की संख्या भी कम रही।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 9.43 प्रतिशत बताई गई, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 5,158 रही।
नए मामलों के साथ, दिल्ली की कोविड की चपेट में आए लोगों की संख्या 7,25,197 तक पहुंच गई, जिनमें से 6,79,573 रोगी ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 34,341 है, जिनमें से 17,093 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि टोल बढ़कर 11,283 हो गया है।
पिछले 24 घंटों में 1,14,288 नमूनों की जांच की गई। 76,954 आरटी-पीसीआर टेस्ट और 76,954 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।
रविवार को शहर में कुल 1,04,862 लोगों को टीका लगाया गया, जिनमें से 91,099 ने पहली खुराक ली और 13,763 लोग दूसरी खुराक भी ले चुके हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को संवाददाताओं के सामने कहा कि कोरोना की चौथी लहर 'ज्यादा खतरनाक' है और लोगों से अपील की कि वे जितना हो सके, घर पर ही रहें।
उन्होंने कहा कि सरकार कोरोनावायरस की श्रृंखला को तोड़ने के लिए हर संभव कदम उठा रही है, लेकिन वह अकेले ऐसा नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा, दिल्ली के लोगों ने पिछले एक साल में कोविड-19 की तीन लहरों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, लेकिन यह चौथा ज्यादा कट्रिकल है। मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने घरों से तभी बाहर आएं जब बहुत जरूरी हो। अन्यथा कुछ दिनों तक घर पर ही रहें।
इससे हमें अपनी चेन तोड़ने में मदद मिलेगी ।
| Tweet![]() |