जस्टिस एनवी रमण होंगे देश के नए प्रधान न्यायाधीश

Last Updated 07 Apr 2021 07:20:25 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश, न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट (एनवी) रमण को मंगलवार को देश नया प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया गया।


जस्टिस एनवी रमण होंगे देश के नए प्रधान न्यायाधीश

यह नियुक्ति वर्तमान प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे के स्थान पर की गई है जो 23 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक न्यायमूर्ति नूतलपति वेंकट रमण 24 अप्रैल को भारत के 48वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर प्रभार संभालेंगे। न्यायमू्र्ति रमण 26 अगस्त, 2022 तक देश के प्रधान न्यायाधीश रहेंगे। अधिसूचना के मुताबिक, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 के खंड (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एनवी रमण को 24 अप्रैल, 2021 से भारत का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त करते हैं।’

नियुक्ति पत्र मिला : सूत्रों ने बताया कि परंपरा के मुताबिक प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और कानून मंत्रालय में सचिव (न्याय) बरुण मित्रा ने राष्ट्रपति के हस्ताक्षर किया हुआ नियुक्ति पत्र मंगलवार सुबह न्यायमूर्ति रमण को सौंपा। प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने उनके बाद पद संभालने के लिए न्यायमूर्ति रमण के नाम की परंपरा और वरिष्ठता क्रम के अनुरूप हाल ही में अनुशंसा की थी।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment