NCR में कोयले से भट्ठे चलाने की अनुमति नहीं : एनजीटी
राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ईंट बनाने की बेहतर ‘जिग-जैग’ प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद गंभीर प्रदूषण की स्थिति में कोयले का इस्तेमाल करने वाले ईंट भट्ठों को चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
एनजीटी (file photo) |
अधिकरण ने कहा कि जब तक ईंट भट्ठों को चलाने के लिए स्वच्छ ऊर्जा (पीएनजी) का इस्तेमाल नहीं होता, तब तक एनसीआर में निर्धारित संख्या से अधिक ईंट भट्ठों को चलाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
एनजीटी अध्यक्ष आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, जो ईंट भट्ठे पीएनजी का इस्तेमाल करेंगे, वे मार्च और जून के बाद भी और निर्धारित संख्या के अधिक होने पर परिचालन की अर्हता रखेंगे। हालांकि, यह विषय कानून के अनुपालन पर निर्भर करेगा।
अधिकरण ने कहा कि ईंट भट्ठों के लिए 500 मीटर की दूरी संबंधी नियम का अनुपालन करना होगा। एनजीटी ईंट भट्ठों के मालिकों की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें उन्होंने ‘जिग-जैग’ प्रौद्योगिकी से चलने वाले भट्ठों को वायु प्रदूषण स्तर सामान्य होने तक चलाने की अनुमति का अनुरोध किया था।
| Tweet |