दिल्ली पुलिस ने मंगोलपुरी हत्याकांड में सामुदायिक पहलू से किया इनकार

Last Updated 12 Feb 2021 01:10:37 PM IST

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक 25 वर्षीय शख्स की हत्या व्यावसायिक रंजिश के कारण हुई थी और इसके लिए किसी भी सांप्रदायिक पहलू को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।


बुधवार देर रात जन्मदिन की एक पार्टी में बहस के बाद रिंकू शर्मा की कथित रूप से उसके और उसके एक जानकार व्यक्ति और इस शख्स के तीन दोस्तों द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस द्वारा स्पष्टीकरण तब आया है जब कुछ संगठनों ने हत्या को सांप्रदायिक रंग देना शुरू कर दिया और ट्विटर पर 'हैशटैग जस्टिस फॉर रिंकू शर्मा' ट्रेंड करने लगा।

मामले में शामिल होने के चार आरोपियों -- दानिश, इस्लाम, जाहिद और मेहताब को गिरफ्तार किया गया है।

बाहरी दिल्ली के डीसीपी ए. कोन ने कहा, "अब तक, जांच के दौरान, यह सामने आया है कि झगड़ा जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक रेस्तरां को बंद करने को लेकर शुरू हुआ था। सभी व्यक्ति एक-दूसरे को जानते थे और एक ही इलाके में रहते थे। इस घटना के पीछे कोई और मकसद होने की बात गलत है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment