जनता के लिए कल से खुलेगा मुगल गार्डन

Last Updated 12 Feb 2021 04:07:14 AM IST

कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण बंद किए गए राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन एक बार फिर जनता के लिए 13 फरवरी से खुलने जा रहा है।


राष्ट्रपति भवन में बृहस्पतिवार को प्रेस प्रिव्यू के दौरान खोला गया मुगल गार्डन। यह गार्डन आम लोगों के लिए 13 फरवरी से खोल दिया जाएगा। फोटो : लेखराज

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के वाषिर्क उद्यान उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों को मुगल गार्डन से रूबरू करवाया गया। राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव कीर्ति तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि आम जनता को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक गार्डन देखने की सुविधा मिलेगी। अंतिम प्रवेश शाम चार तक ही संभव होगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन के 35 नम्बर द्वार से एक घंटे के लिए एक बार में 100 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। मुगल गार्डन, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय और राष्ट्रपति भवन के दर्शन के इच्छुक लोगों के पास प्रवेश के लिए राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ही विकल्प है, जो नि:शुल्क है।

कोरोना के मद्देनजर इस बार मुगल गार्डन देखने की इच्छा रखने वाले दर्शकों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों  से मुगल गार्डन परिसर में पानी, दूध की बोतल, ब्रीफकेस, हैंड बैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी। इसके साथ ही लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग , मास्क पहनना और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करना पड़ेगा।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment