बेखौफ बदमाशों ने देर रात किया अभिनेत्री का घर तक पीछा

Last Updated 03 Feb 2021 02:25:45 AM IST

प्रशांत विहार इलाके में बेखौफ कार सवार बदमाशों ने टीवी सीरियल की अभिनेत्री प्राची तेहलान का छह किलोमीटर तक पीछा किया तथा घर में घुसकर अभिनेत्री के परिवार से काफी देर तक गाली गलौच की।


टीवी सीरियल की अभिनेत्री प्राची तेहलान (file photo)

वारदात उस समय हुई,जब वह अपने पति के साथ कार में अपने मामा के घर से लौट रही थी। रास्ते में बीच सड़क पर बदमाशों उसकी कार रोकने की कोशिश की। अभिनेत्री के बयान पर केस दर्ज कर पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे वारदात में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली। चारों बदमाशों के नाम कशिश मदान, आशीष, अक्षय कपूर और चिराग बुद्विराज हैं। बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में मेडिकल करवाने पर डॉक्टरों ने चारों के शराब पीने की पुष्टि की।

जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री प्राची तेहलान अपने पति रोहित सरोहा के साथ रोहिणी सेक्टर 14 प्रशांत विहार में रहती हैं। वह राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबाल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। प्रशांत विहार पुलिस को शिकायत देकर उन्होंने बताया कि रविवार रात दो बजे वह अपने पति के साथ कार में अपने मामा के घर से लौट रही थी। रास्ते में पीतमपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल स्कूल के पास उनकी कार के आगे सफेद रंग की वैगनार कार में बैठे आरोपियों ने अचानक कार सड़क के बीचोंबीच रोक दी और कई बार हॉर्न बजाने पर भी साइड नहीं की।

काफी मुश्किल से उसके पति वहां से कार निकालकर घर की तरफ बढ़े, लेकिन आरोपियों ने दोबारा से पीछा कर कार रोकने की कोशिश की थी। इस बीच वह अपने रोज अपार्टमेंट में पहुंच गए। आरोपी भी कार समेत वहां पर आ गए। पति के साथ कार से उतरकर घर की तरफ जाते समय चारों आरोपियों ने उसको घेर लिया। बदमाशों ने कहा कि आज तूझे ऐसे ही घर नहीं जाने देगें। विरोध करने पर चारों उन्हें गाली देने लगे। किसी तरह से वह अपने घर की तरफ बढ़ीं, लेकिन बदमाशों ने उसका पीछा किया। हड़बड़ाहट में उन्होंने अपने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद बदमाश उनके घर का दरवाजा पीटने लगे। हिम्मत करके उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने का आग्रह किया। आनन-फानन में पुलिस उनके अपार्टमेंट पहुंची और कार के साथ खड़े चारों बदमाशों को धर दबोचा।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment