दिल्ली के अस्पतालों में सर्जरी सहित अन्य सभी सेवाएं पुन: बहाल होंगी : सरकारी आदेश
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मामलों में आ रही कमी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में सर्जरी, ओपीडी और अन्य मेडिकल सुविधाएं फिर से बहाल करने का फैसला लिया है।
दिल्ली के अस्पतालों में सभी सेवाएं पुन: बहाल |
इस आशय का आदेश बुधवार को जारी किया गया। गौरतलब है कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 157 नए मामले आए हैं। जनवरी में पांचवीं बार ऐसा हुआ है जब एक दिन में 200 से कम नए मामले आए हों। वहीं संक्रमण की दर भी घटकर 0.24 प्रतिशत रह गई है।
प्रशासन ने बताया कि शहर में अभी तक 6.34 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और संक्रमण से 10,820 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों की संख्या में आ रही कमी की पृष्ठभूमि में नया आदेश जारी किया है। उसमें कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित सभी अस्पतालों में सभी तरह की सर्जरी, ओपीडी/आईपीडी और अन्य तमाम तरह की मेडिकल सेवाएं फिर से शुरू की जा रही हैं।
गौरतलब है कि एलएनजेपी और राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में ओपीडी सेवाएं इस महीने के आरंभ से शुरू हो चुकी हैं।
| Tweet |