उमर खालिद के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है।
जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद (फाइल फोटो) |
सौप पेज के इस आरोप पत्र में उमर खालिद पर दंगे भड़ाकाने, दंगो की साजिश रचने, देश विरोधी भाषण देने और अन्य आपराधिक धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
आरोप पत्र के अनुसार 8 जनवरी को शाहीन बाग में उमर खालिद, खालिद सैफी और ताहरि हुसैन ने मिलकर दिल्ली दंगों की प्लानिंग के लिए बैठक की थी। एक योजना के तहत उमर खालिद ने एंटी सीएए प्रदशर्नों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार व महाराष्ट्र में आयोजित सभाओं में भड़काऊ भाषण दिए और दंगे भड़काने के लिए लोगो को उकसाया।
आरोप पत्र में कहा गया कि जिन-जिन राज्यों में उमर खालिद गया उसके आने-जाने और रु कने का खर्च सीएए विरोधी प्रदशर्नों के कर्ता धर्ताओं ने उठाया। आरोप पत्र में कहा गया कि दिल्ली सपोर्टर प्रोटेस्ट व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया था, जिसके जरिए दिल्ली हिंसा की प्लानिंग की गई थी और एंटी सीएए प्रदशर्न किए गए थे।
पुलिस के मुताबिक, यह ग्रुप राहुल राय ने बनाया था। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद के खिलाफ यूएपीए के तहत आरोप पत्र दाखिल किया था।
| Tweet |