श्रम शक्ति भवन और परिवहन भवन की जगह बनेंगे सांसद कार्यालय

Last Updated 27 Dec 2020 01:58:26 AM IST

संसद सदस्यों के चैंबरों के निर्माण के लिए सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत लुटियन दिल्ली में सबसे पहले श्रम शक्ति भवन और परिवहन भवन को गिराया जाएगा।


श्रम शक्ति और परिवहन भवन की जगह बनेंगे सांसद कार्यालय

महत्वाकांक्षी परियोजना का मास्टर प्लान तैयार करने वाले एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्रा.लि. के एक अधिकारी ने बताया कि सांसदों के दफ्तर रफी मार्ग पर श्रम शक्ति भवन तथा संसद मार्ग पर परिवहन भवन के स्थान पर बनाए जाएंगे।

इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। नए भवन में लोकसभा चैंबर में 888 सदस्यों तथा राज्यसभा में 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। योजना के मुताबिक भवन को सांसदों के चैंबर से जोड़ने के लिए एक सुरंग बनाई जाएगी।

एचपीसी के अधिकारी ने बताया, नए संसद भवन में समितियों के छह कमरे होंगे, जहां पर कामकाज होगा। विभिन्न मंत्रालयों के कार्यालयों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने के लिए सरकार ने गोल मार्केट, केजी मार्ग, अफ्रीका एवेन्यू के नजदीक और तालकटोरा स्टेडियम के निकट के स्थानों की पहचान की है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि इमारतों को गिराने का काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा ताकि अनेक मंत्रालयों के कार्यालयों का कामकाज सुगमता से चल सकें।

मंत्रालयों के कार्यालयों के साझा केंद्रीय सचिवालय निर्माण के लिए शास्त्री भवन, उद्योग भवन, निर्माण भवन, कृषि भवन समेत कई इमारतों को गिराया जाएगा। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में सीपीडब्ल्यूडी के हालिया प्रस्ताव के मुताबिक प्रधानमंत्री के नए आवासीय कॉम्प्लेक्स में चार मंजिला दस इमारतें होंगी। प्रधानमंत्री के नए आवास को 15 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment