आज से मिल सकती है कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत!

Last Updated 27 Dec 2020 01:38:21 AM IST

शनिवार को न्यूनतम तापमान शुक्रवार से भी नीचे गिर गया, जिससे शनिवार को भी लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।


राजधानी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच इंडिया गेट घूमने आए सैलानी लॉन के पास धूप का आनंद लेते हुए। फोटो : अनिल सिन्हा

इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को यहां के न्यूनतम तापमान के 4.4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़कर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। अधिकतम तापमान भी 21.9 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़कर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की बात कही है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में इजाफा होने से यहां के लोगो को कड़ाके की ठंड से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

शनिवार को दिन के समय धूप खिली थी लेकिन सर्द हवाओं की वजह से धूप का अहसास नहीं हो रहा था। शाम ढलने के बाद तो सर्द हवाएं ठिठुराने लगी थी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमानों में पहले ही दिल्ली के लोगों को चेता चुका है कि साल के आखिर तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आएगी। ऐसे में दिल्लीवासियों को आने वाले सप्ताह में फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।

 

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment