चीनी राजदूत ने प्रचंड से की मुलाकात

Last Updated 25 Dec 2020 06:39:03 AM IST

चीनी राजदूत होउ यांकी ने बृहस्पतिवार को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ से मुलाकात की।


चीनी राजदूत ने प्रचंड से की मुलाकात

प्रचंड ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पार्टी के संसदीय दल के नेता और अध्यक्ष के पदों से हटाने के बाद सत्तारूढ़ पार्टी पर अपना नियंतण्रहोने का दावा किया है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से उनके शीतल निवास में मंगलवार को मिलने के दो दिनों बाद चीनी राजदूत ने प्रचंड से मुलाकात की है।

‘माय रिपब्लिका’ समाचार पत्र ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रचंड के आवास खुमलटार में हुई यह बैठक करीब 30 मिनट चली। ‘माय रिपब्लिका’ की खबर में कहा गया है कि समझा जाता है कि होउ ने प्रतिनिधि सभा को भंग करने के कदम और मध्यावधि चुनावों की घोषणा के बाद के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की होगी।

भाषा
काठमांडू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment