विदेशियों से 70 करोड़ की ठगी, 42 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट ने विदेशी नागरिकों से ठगी के मामले में फर्जी कॉल सेंटर का फर्दाफाश कर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है।
विदेशियों से 70 करोड़ की ठगी, 42 गिरफ्तार |
आरोपियों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों ने करीब साढ़े तीन हजार विदेशियों से 70 करोड़ रु पए की ठगी की।
डीसीपी अन्येष राय ने बताया कि मामले में एसीपी आदित्य गौतम की टीम को पीरागढ़ी इलाके में फर्जी कॉल सेंटर के होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शनिवार तड़के संबंधित इमारत में छापा मारकर 42 लोगों को पकड़ा। मौके से साढ़े चार लाख नकदी और 90 डेस्कटॉप आदि मिला।
आरोपी फर्जी अधिकारी बनकर अमेरिकी एवं कनाडा के नागरिकों को फर्जी अधिकारी बन कर फोन करते थे और उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर उनसे अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करा लेते थे। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में काल सेंटर प्रमुख रजत, गगन, प्रशांत, एमी और लूसी शामिल हैं।
साइबर सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत में आधार नम्बर की तरह अमेरिका-कनाडा में सोशल सिक्योरिटी नम्बर (एसएसएन) प्रचलन में है। इससे बैंक खाते आदि जुड़े रहते हैं।
आरोपी विदेशी नागरिकों को फोन कर खुद को सामाजिक सुरक्षा प्रशासन, नारकोटिक्स एवं यूएल माशर्ल सर्विस का अधिकारी बताते थे और कहते थे कि मैक्सिको के ड्रग्स तस्कर के ठिकाने पर छापा पड़ा था। जांच में संबंधित व्यक्ति का एसएसएन मिला है।
| Tweet |