केजरीवाल के आवास पर भूख हड़ताल पर बैठे महापौर जयप्रकाश की तबीयत बिगड़ी

Last Updated 19 Dec 2020 02:30:35 PM IST

दिल्ली सरकार से निगमों के 13 हजार करोड़ रुपये बकाया भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश की तबीयत शनिवार को अचानक खराब हो गयी।


दिल्ली के तीनों निगमों के महापौर सात दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास पर धरने पर बैठे हैं और शुक्रवार से उन्होंने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है।

महापौर जयप्रकाश की तबीयत खराब होने पर डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है।

दिल्ली के तीनों निगमों में फंड को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने निगमों में 2500 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है तो वहीं भाजपा शासित निगमों के नेता 13000 करोड़ रुपये बकाया भुगतान की मांग को लेकर अड़े हैं।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शुक्रवार को नगर निगमों पर 2500 करोड़ रुपये के घपले के आरोपों को आधारहीन और तथ्यहीन करार देते हुए श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायकों को चुनौती भरे लहजे में कहा था कि यदि घपले की बात साबित हो जाए, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
बिधूड़ी ने कहा कि यदि यह आरोप गलत साबित होता है, तो उन लोगों को माफी मांगनी चाहिए जो यह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment