केजरीवाल ने 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखायी

Last Updated 26 Dec 2019 01:15:11 PM IST

मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली में 100 नयी बसों को हरी झंडी दिखाई।


बसें अत्याधुनिक तकनीकों जैसे.. दिव्यांगों के लिए हाईड्रोलिक लिफ्ट, जीपीएस ट्रैकर, पैनिक बटन और सीसीटीवी कैमरों से युक्त हैं। इन उपकरणों के माध्यम से बसों में महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है।     

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने आज और 100 बसों को हरी झंडी दिखाई। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की सड़कों पर काफी नई बसें आ गई हैं। दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन को आधुनिक बनाना मेरा सपना है, ताकि यह प्रत्येक निवासी के लिए आरामदेह विकल्प बन सके।’’ 

 

 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment