दिल्ली: इमारत में लगी आग, 40 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
Last Updated 26 Dec 2019 10:48:02 AM IST
पूर्वी दिल्ली में बुधवार देर रात एक इमारत में आग लगने के बाद वहां से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
(प्रतीकात्मक तस्वीर) |
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि कृष्णा नगर इलाके में जिस चार मंजिला इमारत में आग लगी उसके भूतल पर प्लास्टिक अपशिष्ट सामग्री रखी थी जबकि ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे। इमारत में चढ़ने-उतरने के लिए केवल एक ही रास्ता था।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात दो बजकर 10 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग लगने के बाद सभी निवासी छत पर चले गए जिसके कारण उन्हें बचाना आसान हो गया।
उन्होंने बताया कि इमारत से 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर सुबह चार बजे काबू पाया गया।
| Tweet |