दिल्ली: मंडी हाउस पर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
Last Updated 24 Dec 2019 03:33:38 PM IST
राष्ट्रीय राजधानी में निषेधाज्ञा के बावजूद मंगलवार को मंडी हाउस पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए और उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ नारे लगाए।
|
स्वराज अभियान के प्रमुख योगेंद्र यादव और जेएनयूएसयू के पूर्व नेता उमर खालिद ने प्रदर्शन जुलूस में भाग लिया, जो मंडी हाउस से शुरू हुआ और जंतर-मतर की तरफ बढ़ा।
प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन नारेबाजी के अलावा शांतिपूर्ण रहा।
प्रदर्शनकारियों में जेएनयू, जामिया और दूसरे संस्थानों के छात्र शामिल हैं।
इस दौरान दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान वहां मौजूद रहे।
| Tweet |