रिश्वत मांगने की वीडियो बनाने पर मारपीट
रजिस्ट्रार ऑफिस में कथित रूप से रिश्वत मांगने की वीडियो रिकार्डिंग करना रिटायर्ड विंग कमांडर और उनके बेटे के लिए भारी पड़ गया। आरोप है कि रजिस्ट्रार ऑफिस के क्लर्क और अन्य कर्मचारियों ने दोनों के साथ मारपीट की और उनका कैमरा तोड़ दिया।
|
पीड़ित ने महिला क्लर्क को नामजद करते हुए नोएडा के सेक्टर-24 कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिटायर्ड विंग कमांडर वीएस बख्शी नोएडा के सेक्टर-21 में रहते हैं। उनके बेटे गौरव बख्शी ने कुछ माह पहले दूसरी शादी की। दूसरी पत्नी की भी यह दूसरी शादी है। उसके बच्चे हैं जिसे गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया के तहत गौरव ने रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्री कराने के लिए एक माह पहले वकील मधुकर धींगरा से सम्पर्क किया। मधुकर ने कागजात तैयार कराने के एवज में गौरव से 25 हजार रुपए ले लिये।
गौरव ने बताया कि एक माह तक काम नहीं हो पाया तो उसने मधुकर से दोबारा सम्पर्क किया। मधुकर ने कहा कि उसे और रुपए चाहिए क्योंकि रजिस्ट्री ऑफिस में रिश्वत देनी पड़ेगी। रिश्वत की बात सुनकर पिता-पुत्र शुक्रवार को रजिस्ट्री ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने क्लर्क सोनू माथुर से इस बारे में बातचीत करनी शुरू की।
साथ ही उन्होंने बातचीत की वीडियो रिकार्डिंग भी शुरू कर दी। इससे नाराज सोनू ने दफ्तर के अन्य कर्मचारियों को बुला लिया। आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर गौरव व उसके पिता के साथ मारपीट की और कैमरा तोड़ दिया। बाद में वीएस बख्शी ने कोतवाली सेक्टर-24 में सोनू माथुर व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tweet |