MP: आगर मालवा जिले में 3 बच्चों की नदी में डूबने से मौत, SDRF की टीम ने दो बच्चों के शवों को निकाला बाहर

Last Updated 25 May 2024 01:21:25 PM IST

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में दो भाई-बहनों समेत तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


दो शवों को बाहर निकाला गया वहीं, तीसरे बच्चे के शव की तलाश जारी है। 

नलखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चल्दा गांव में हुई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की मृत्यु हो गई थी और अंतिम संस्कार के बाद कुछ महिलाएं लखुंदर नदी में स्नान करने गई थीं।

उन्होंने कहा कि ये तीन बच्चे भी उनके साथ थे, जब महिलाएं स्नान कर घाट पर लौटीं तो बच्चों को गायब पाया।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद बच्चों की तलाश शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि बाद में राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) के कर्मियों ने बच्चों के शव बाहर निकाले। बच्चों की उम्र सात और आठ वर्ष थी।
 

भाषा
आगर मालवा (मप्र)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment