कर्तव्य पथ पर अविचल कर्मयोगी हैं मोदी जी
नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है एक ऐसा भारत जो आधुनिकता के साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करता हो, एक ऐसा भारत जो आत्मनिर्भर बनने को संकल्पित है, जनसंघ के आदर्शो को आज हम जिन कृतिरूप में देख पा रहे, उसमें उनके अथक परिश्रमों का योगदान अप्रतिम है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
मुझे उनके नेतृत्व के कई आयामों को नजदीक से अनुभव करने का अवसर मिला। एकता यात्रा हो, गुजरात का महाविनाशक भूकम्प हो, गुजरात का सर्वागीण विकास हो या फिर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिये आवश्यक कठोर प्रशासक के रूप में मोदी जी ने प्रत्येक दायित्व को निष्ठा से निभाया है।
आज मोदी जी के प्रधानमंत्री रहते हए, भारत पुन: समृद्धशाली, शक्तिशाली, वैभवशाली, सम्पन्न और सशक्त होने के गौरव को प्राप्त कर रहा है। उनके नेतृत्व के सात वर्ष हमारे इतिहास के स्वर्णिम वर्षो में से एक हैं, राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ‘‘जीरो टोलेरेंस के कारण, विश्व मंच पर आंतकी फंडिंग पर कार्रवाई और भारतीय सेना के सशक्तीकरण के परिणाम स्वरूप सीमा पर आतंक के खात्मे से साफ नजर आ रहे हैं। राष्ट्र की अखण्डता, सम्प्रभुता और हितों की रक्षा की प्रतिबद्धता उनके नेतृत्व में स्थापित हुई है, सीमा सुरक्षा के लिये सामरिक महत्व के प्रोजेक्ट को पूरा करने की प्रतिवद्धता व प्राथमिकता अप्रतिम उदाहरण है। लद्दाख व जम्मू कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये धारा 370 व 35ए को खत्म करना हो या फिर रक्षा क्षेत्र में शक्तिमान भारत और आत्मनिर्भर भारत से रक्षा उत्पादन क्षेत्र में रिफार्म वर्षो की जंग खायी व्यवस्थाओं पर आघात करते हैं। डोकलाम विवाद हो या फिर अपनी पंसद की जगह व समय पर राष्ट्रहितों के लिए की गई ‘‘सर्जिकल स्ट्राइक’’ हो उनके नेतृत्व का दर्शन कराती है।
‘‘विकास के प्रकाश’’ को सम्पूर्ण भारत में पहुंचाने के यज्ञ में, मध्यप्रदेश भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप मध्यप्रदेश का रोडमैप तैयार किया गया है, हम मध्यप्रदेश में ‘‘मेक इंडिया व ईज आफ डूईग बिजनेस के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। उनके सर्व समावेशी विकास में गरीब, किसान, महिलाओं व पिछड़े वगरे के आर्थिक उन्नयन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उनके द्वारा क्रियान्वित हर योजना को शब्द व आत्मा से मध्यप्रदेश भी पूरा करने में जुटा है, विशेषकर पीएम आवास, उज्वला, महिला स्वसहायता, फसल बीमा योजना, कौशल विकास जैसी अति महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। उनके भ्रष्टाचार के प्रति जीरों टालरेंस’’ व ‘‘ ना खाऊंगा न खाने दूंगा’’ जैसे प्रयासों का हमें भी लाभ मिला है। जेम, जन धन, आधार व मोबाईल की त्रिवेणी में आज मध्यप्रदेश के करोड़ों लोगों तक बिना बाधा के सहायता पहुंच रही है। डिजिटल इंडिया व फाईवर ऑप्टिकल नेटवर्क योजनाओं ने हमारे प्रदेश को भी हाईवे के साथ ‘‘आई वेब नॉलेज वे’’ से जोड़कर कनेक्टिविटी की बाधाओं को दूर किया है, मध्यप्रदेश को देश के चारों कोनों से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे राजमागरे से अपनी आर्थिक उन्नति के लिए आवश्यक अधोसंरचना विकास का लाभ मिल रहा है। ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत के मंत्र के साथ उनके मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है। आपकी नेतृत्व कुशलता को पूरे वि ने स्वीकार किया है, आपके बिना अब वि मंच अधूरा होता है, कोराना महामारी जैसी वैश्विक आपदा में आपने भारत ही नहीं, भारत की तरफ सहयोग की अपेक्षा रखने वाले प्रत्येक राष्ट्र का सहोदर भाव से सहयोग किया है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब वि की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, हम आपके ‘‘मिनिमम गर्वनमेंट, मेक्सीमम गर्वनेंस’’ के आदशरे पर चलकर ‘‘सुशासन व स्वराज’’ को मूर्तरूप से क्रियान्वित करने कटिबद्ध है।
मैं अक्सर कहता हूं कि वे ‘‘मेन ऑफ आइडियाज’’ हैं, परन्तु उन ‘‘ आयडियाज ’’ के अंकुरों को उन्होंने क्रियारूप में बटवृक्ष मे बदल दिया है, हर मंच पर चाहे वो खेल हो, आर्थिक आवश्यकता हो, आपके ‘आयडियाज’ अंधकार में सूर्य के प्रकाश का कार्य करते हैं।
| Tweet |