सीएम शिवराज चौहान से कमलनाथ ने की मुलाकात, कृषि कानूनों पर हुई चर्चा

Last Updated 05 Feb 2021 03:48:37 PM IST

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।


कमलनाथ ने की शिवराज से मुलाकात

इस दौरान केंद्र सरकार के कृषि कानून और किसान आंदोलन पर चर्चा हुई। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वय नरेंद्र सलूजा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि, "मुख्यमंत्री चौहान से सौजन्य मुलाकात के दौरान कमल नाथ ने किसान आंदोलन, तीन कृषि कानूनों, प्रदेश के विकास व जनहित के कई मुद्दों पर चर्चा की।"



कमल नाथ ने कहा कि, "यह तीन कृषि कानून किसानों को बर्बाद कर देंगे, इसका राजनीति से परे हटकर हर किसान हितैषी व्यक्ति को विरोध करना चाहिये। हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इन कानूनों से खेती, किसानी दोनों को भारी नुकसान होगा। आज हमारे किसान भाई दो माह से अधिक समय से इन कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। आज आवश्यकता है कि उनके संघर्ष में सभी उनका साथ दें।"

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ इन मुद्दों के साथ प्रदेश के विकास व जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा की व आवश्यक सुझाव भी दिये।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment