रविवार को राजभवन में मंत्रियों को दिलायी जाएगी शपथ
मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को यहां राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी।
रविवार को राजभवन में मंत्रियों को दिलायी जाएगी शपथ |
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह दिन में साढ़े बारह बजे आयोजित होगा। समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और गो¨वद राजपूत को कल मंत्री पद की शपथ दिलायी जाएगी। ये दोनों नेता मौजूदा सरकार में पहले भी मंत्री थे, लेकिन उस समय वे विधायक निर्वाचित नहीं हुए थे। गैरविधायक व्यक्ति के अधिकतम छह माह तक मंत्री रहने के संवैधानिक प्रावधानों के चलते उन्होंने विधानसभा उपचुनाव के पहले अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में मंत्री पद से त्यागपा दे दिया था।
वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक श्री सिलावट और श्री राजपूत विधानसभा उपचुनावों में भाजपा के टिकट पर क्रमश: सांवेर और सुरखी विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।
देर रात तक मिली सूचनाओं के अनुसार फिलहाल इन दोनों विधायकों को ही मंत्री बनाया जा रहा है।
| Tweet |