महू में राहुल गांधी, बाबा साहेब की प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

Last Updated 02 Jun 2015 01:48:36 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचे हैं.


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

यहां वह अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को होती है लेकिन कांग्रेस 2 जून, मंगलवार से एक साल तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है.

इसी कड़ी में राहुल गांधी महू पहुंचे हैं. यहां उन्होंने बाबा साहेब के स्मारक पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.  

दोपहर 3 बजे राहुल गांधी महू के स्वर्ग मंदिर ग्राउंड पर आयोजित आमसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. सभा के बाद वह माहेश्वरी स्कूल में अनुसूचित जाति-जनजाति से सम्बद्ध बुद्धिजीवियों के राष्ट्रीय सेमिनार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस सेमिनार में देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के बुद्धिजीवी हिस्सा ले रहे हैं. 

इस कार्यक्रम के बाद वह रात 8.55 बजे इंदौर से नियमित उड़ान से दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment