Ranchi ED Raid: CM सोरेन के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के घर ED की रेड, भाई और PS के आवास पर भी दी दबिश

Last Updated 14 Oct 2024 11:23:15 AM IST

झारखंड में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एक साथ कई जगहों पर रेड डाली। 'जल जीवन मिशन' में अनियमितता को लेकर आईएएस मनीष रंजन समेत मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएस और कई विभागीय इंजीनियर्स के यहां छापेमारी की सूचना है।


ईडी ने झारखंड में जल जीवन मिशन में गड़बड़ियों और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सोमवार को झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह, उनके कुछ करीबियों, आईएएस मनीष रंजन, बिल्डर, डेवलपर एवं कांट्रेक्टर विजय अग्रवाल सहित पेयजल स्वच्छता विभाग के कई इंजीनियरों और अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की है।

रांची और चाईबासा सहित करीब 20 ठिकानों पर ईडी की टीमों ने सोमवार सुबह एक साथ दबिश दी है। रांची में विजय अग्रवाल के रातू रोड इंद्रपुरी स्थित आवास के अलावा उनके हरमू और मोरहाबादी स्थित ठिकानों पर सर्च चल रही है, जबकि आईएएस मनीष रंजन के आवास और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पीएस हरेंद्र सिंह के आवासों पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच एजेंसी के अफसरों की टीम पहुंची है।

खबर है कि इन ठिकानों से कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

जहां भी ईडी ने छापेमारी की है, वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है और आवश्यकता के अनुसार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

कुछ दिन पहले हजारीबाग में भारतीय जनता पार्टी की एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया था। उन्होंने यह कहा था कि झारखंड में केंद्र की योजनाओं में घोटाला किया जा रहा है।

बता दें कि झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पास पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा मामले विभाग की जिम्मेदारी है। ये झारखंड के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होकर सदन में पहुंचे हैं।

इससे पहले झारखंड सरकार के ही पूर्व मंत्री आलमगीर आलम कैश कांड में फंसे थे। इस मामले को लेकर वो फिलहाल जेल में बंद हैं।

झारखंड के टेंडर कमीशन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वह होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। आलमगीर आलम ने 19 जुलाई को जमानत की गुहार लगाते हुए पीएमएलए कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ एजेंसी के पास ठोस सबूत नहीं हैं। उन्हें सिर्फ दूसरे आरोपियों के बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

हेमंत सोरेन और उसके बाद चंपई सोरेन की कैबिनेट में आलमगीर आलम नंबर दो की हैसियत वाले मंत्री होते थे। वह झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता भी थे। जेल जाने के कुछ दिनों बाद उन्होंने इन दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया था।
 

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment