PM Modi पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले झामुमो नेता ने मांगी माफी

Last Updated 21 Apr 2024 12:34:07 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरूल इस्लाम ने माफी मांग ली है।


PM Modi पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले झामुमो नेता ने मांगी माफी

उन्होंने सदर एसडीओ की कोर्ट में पेश होकर लिखित माफीनामा पेश किया। नजरूल के खिलाफ साहिबगंज नगर थाने में बीडीओ सुबोध कुमार ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित अन्य मामलों में केस दर्ज कराया था। इसके बाद एसडीओ कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा था।

नजरूल इस्लाम शनिवार को अपने समर्थकों के साथ नगर थाना पहुंचे और बयान दर्ज कराया। इसके बाद वह साहिबगंज सदर एसडीओ कोर्ट में हाजिर होकर लिखित रूप से अपना पक्ष रखा। नजरूल इस्लाम झामुमो की केंद्रीय कमेटी का सदस्य हैं। वह पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम में उनके भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया था। वीडियो में वह पीएम नरेंद्र मोदी के “अबकी बार 400 पार” के नारे का जिक्र करते हुए कहते हैं,“ मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 400 सीट नहीं, 400 फिट के अंदर नरेंद्र मोदी को गाड़ दिया जाएगा।“

नजरूल के इस वीडियो को भाजपा के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। विवाद बढ़ने पर नजरूल ने वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था,“मैं एक प्रोफेसर हूं, अच्छे-बुरे की परख है। यदि मेरे बातों से किसी को ठेस पहुंचा है, तो माफी मांगता हू। मेरा कहने का तात्पर्य था कि हम पीएम की गारंटी 400 के अंदर गांठ बांध देंगे।”

अब नजरूल इस्लाम ने एसडीओ कोर्ट में लिखित तौर पर कहा है कि उनके कहने का आशय ऐसा नहीं था, जैसा वीडियो में बताया गया है। इसके बावजूद वह अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हैं।

आईएएनएस
साहिबगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment