Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव की आशंका से मची अफरातफरी
झारखंड में बोकारो स्टील प्लांट में गैस रिसाव की घटना सामने आ रही है। हादसा इतना बड़ा है कि लोगों को पांच किलोमीटर तक एरिया छोड़ने को कह दिया गया है।
Symbolic picture |
प्लांट में रिपेयरिंग करते समय गैस रिसाव होने की आशंका व्यक्त की जा रही थी, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गयी।
स्थानीय लोगों को पांच किलोमीटर तक क्षेत्र को छोड़ने को कहा गया है।
बाद में बोकारो स्टील प्लांट ने गैस लीकेज होने का खंड करते हुए कहा कि बोकारो स्टील प्लांट के हॉटस्ट्रिप प्लांट में अचानक धुआं भर गया था, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति मच गई।
स्टील प्लांट प्रबंधन ने सूचना दी कि फिलहाल हॉट स्ट्रिप प्लांट की ओर कोई न जाए, हालांकि प्रबंधन की ओर से यह भी कहा गया है कि चिंता की कोई विशेष बात नहीं है, जल्द ही पूरी स्थिति को काबू कर लिया जाएगा।
बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से जहरीली गैस की खबर का खंडन कर दिया है, लेकिन प्लांट से धुआं निकलने के कारण लोग परेशान दिखाई दिये। धुएं के कारण प्लांट के अंदर से सभी कर्मचारी बाहर निकल गये। बोकारो स्टील प्लांट की ओर से सभी से आग्रह किया जा रहा है कि कोई भी कर्मी हॉटस्ट्रिप प्लांट की ओर न जाए।
| Tweet |