Chhattisgarh : PM Modi के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने पर एक श्ख्स को किया गिरफ्तार

Last Updated 15 Apr 2024 10:13:56 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।


बिलासपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) अर्चना झा ने बताया कि अरविंद कुमार सोनी को मस्तूरी शहर से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जब भदौरा गांव में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार एक जनसभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे तब सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

कन्हैया कुमार कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह यादव के प्रचार के लिए बिलासपुर जिले में थे।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बीपी सिंह की शिकायत पर सोनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत सार्वजनिक रूप से अभद्र शब्दों के इस्तेमाल और शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने के अलावा आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल से सात मई के बीच तीन चरणों में मतदान होगा और मतगणना चार जून को होगी।

भाषा
बिलासपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment