एक लाख के इनामी नक्सली ने सुकमा में किया सरेंडर
सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और प्रयासों की बदौलत 1 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
एक लाख के इनामी नक्सली ने सुकमा में किया सरेंडर |
छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक दुर्दान्त नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सीआरपीएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
सीआरपीएफ ने बताया कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक नक्सली दुधी बुधरा ने सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
उसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था। सीआरपीएफ ने बताया कि दुधी बुधरा 2018 में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था और चिंतागुफा और चिंतलनार में कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि देश के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के लगातार प्रयासों से नक्सली हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है।
वहीं नक्सलियों को हिंसा की विचारधारा छोड़ने और आत्मसमर्पण करने के लिए राजी करने में सुरक्षा बलों के प्रयासों से भी लाभ हो रहा है।
इसी के चलते बड़ी संख्या में नक्सली हथियार डाल रहे हैं और मुख्यधारा में लौट रहे हैं।
| Tweet |