छत्तीसगढ़ : युवक को थप्पड़ मारने पर मुख्यमंत्री ने सूरजपुर कलेक्टर को हटाया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें हटा दिया, जिसमें उन्हें लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक युवक को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।
छत्तीसगढ़ : युवक को थप्पड़ मारने पर मुख्यमंत्री ने सूरजपुर कलेक्टर को हटाया |
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद छिड़ गया है। गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
इस कृत्य की निंदा करते हुए बघेल ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला।
वीडियो में, लड़के को अपने मोबाइल फोन पर कलेक्टर को कागज का एक टुकड़ा और कुछ दिखाते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद कलेक्टर मोबाइल ले लेता है और उसे जमीन पर फेंक देता है और लड़के को थप्पड़ मार देता है।
What Surajpur Chhattisgarh DM has done is very embarrassing.a man who is telling him a genuine reason, but DM saheb slaps him without hearing and breaks his phone. Strict action must be taken@humanrightsdtr pic.twitter.com/TLAwpNScf5
— Shubham kumar (Legal by Shubham) (@legalbyshubham) May 23, 2021
हालांकि, कलेक्टर ने शनिवार को बाद में कोविड -19 लॉकडाउन मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लड़के को थप्पड़ मारने और उसका फोन फेंकने के लिए माफी मांगी थी।
| Tweet |