छत्तीसगढ़: जशपुर में हाथी के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
![]() (प्रतीकात्मक तस्वीर) |
जशपुर के वन मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने बताया कि सोमवार को जशपुर वन मंडल के खारीझरिया जंगल के करीब हाथी के हमले से एतवारी बाई (60) की मौत हो गई। जाधव ने बताया कि खारीझरिया जंगल के करीब महिला एतवारी बाई मशरूम एकत्र करने गई थी।
इस दौरान जंगली हाथी वहां पहुंचा और उसने एतवारी बाई को कुचलकर मार डाला। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए वन विभाग के दल को रवाना किया गया तथा शव को बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। जशपुर जिले में इस महीने जंगली हाथियों द्वारा कुचले जाने से छह लोगों की मौत हो चुकी है।
जाधव ने बताया कि जंगली हाथियों के दल की सतत निगरानी रख कर ग्रामीणों को सतर्क करने के बाद भी यह वन्यप्राणी अपना मार्ग बदल कर उत्पात मचा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हाथियों के दल को जंगल में ही रोकने के लिए छह स्थान पर बाड़ लगाए गए हैं, लेकिन जंगली हाथी दूसरे मार्ग से होकर जनसंख्या वाले क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
| Tweet![]() |