पटना में गुरूवार को होगी महागठबंधन की बैठक, सभी घटक दल रखेंगे अपनी बात : तेजस्वी यादव

Last Updated 17 Apr 2025 10:46:29 AM IST

बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की औपचारिक बैठक गुरुवार को पटना में होगी।


बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस सहित अन्य सहयोगी दल भी अपनी-अपनी बात रखेंगे।  

कहा जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि बैठक में चुनाव को लेकर कोई ठोस रणनीति बनाई जाए, जिसमें मुख्यमंत्री का चेहरा और चुनाव प्रचार भी शामिल हो सकता है।

इस बीच, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बैठक में महागठबंधन में शामिल दल भाग लेंगे और चुनाव को लेकर कैसे आगे बढ़ना है, उस पर चर्चा होगी। इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के महागठबंधन के एक बड़े नेता के संपर्क में होने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनकी बात है। किसी के मुंह पर तो ताला नहीं लगाया जा सकता।

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि इंडी गठबंधन में अगर कांग्रेस, राजद का झोला ढोएगी, तब ही उसका वजूद है। अब कांग्रेस को सोचना है कि वो क्या करे। तेजस्वी यादव कभी नहीं चाहेंगे कि कांग्रेस बिहार में पांव पसार ले। तो ऐसी स्थिति में महागठबंधन में कुछ ऐसे घटक दल हैं, मैं किसी का नाम नहीं बोलना चाहूंगा, जो हर वक्त एनडीए में भी दरवाजा खोलकर रखना चाहते हैं। ऐसी परिस्थिति में हो सकता है कि उनका कोई एक घटक दल एनडीए की तरफ मुखातिब हो जाए। ऐसी भी संभावना बन रही है। अब इंडी गठबंधन में राजद की राजशाही नहीं चलेगी। कांग्रेस ने भी इसका मूड बना लिया है और घटक दल ने भी मूड बना लिया है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि महागठबंधन मजबूत है और मंगलवार को दिल्ली में अच्छी बैठक हुई है। सकारात्मक बैठक हुई है। जो हम लोगों की बात हुई है, वह सार्वजनिक नहीं कर सकते।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment