International Garment Fair 2024: अंतरराष्ट्रीय परिधान मेले का मंगलवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री करेंगे उद्घाटन

Last Updated 24 Jun 2024 10:37:46 AM IST

International Garment Fair 2024: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) 25 जून मंगलवार बिहार की राजधानी पटना के द्वारका में नवनिर्मित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में भारत अंतरराष्ट्रीय परिधान मेले (International Garment Fair 2024) के 71वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। मेले का आयोजन तीन दिनों तक चलेगा।


केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह (File photo)

वस्त्र मंत्रालय के अनुसार यह मेला (International Garment Fair 2024) अंतरराष्ट्रीय परिधान मेला संघ (आईजीएफए) द्वारा परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) के सहयोग से भारत के तीन प्रमुख परिधान संघों अर्थात् भारतीय वस्त्र निर्माता संघ, परिधान निर्यातक एवं विनिर्माण संघ (गेमा) और राजस्थान परिधान निर्यातक संघ के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

यह दो दिन का मेला (International Garment Fair 2024) लगभग 18000 वर्ग मीटर क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। मेले के दौरान 350 से अधिक निर्यातक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

पचास से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों ने मेले (International Garment Fair 2024) के इस संस्करण के लिए अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।

प्रतिभागी महिलाओं के वस्त्र, सहायक उपकरण, बच्चों के वस्त्र, निटवियर, मेन्सवियर और टिकाऊ/पुनर्नवीनीकृत वस्त्र प्रदर्शित करेंगे।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment