बिहार: BJP के कद्दावर नेता सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित, 'X' पर छलका दर्द, कहा- चुनाव नहीं कर पाऊंगा प्रचार
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए कोई काम नहीं कर पाएंगे और नहीं किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर पाएंगे। वे पिछले छह महीने से कैंसर से पीड़ित हैं।
![]() सुशील मोदी (फाइल फोटो) |
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बुधवार को इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए सार्वजनिक की।
सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।"
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |
| Tweet![]() |