JDU Politics: जदयू ने शुरू किया 'मेरा नेता मेरा अभिमान, बढ़ा है बढ़ेगा बिहार’ अभियान

Last Updated 15 Mar 2024 08:08:48 AM IST

चुनाव आयोग ने भले ही अभी लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं की हो, लेकिन राजनीतिक दल अब पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं। एनडीए में शामिल जदयू ने एक कैम्पेन (अभियान) के जरिये लोगों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना बनाई है।


JDU Politics

आगामी लोकसभा चुनाव और अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू ने ‘मेरा नेता मेरा अभिमान, बढ़ा है बढ़ेगा बिहार' नाम का एक नया चुनावी कैंपेन शुरू किया है।

जदयू के नेता और बिहार के पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने इस कैम्पेन की जानकारी देते हुए गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव हो या अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव, जो नए मतदाता हैं, उन्हें नहीं पता है कि इस सरकार के आने से पहले बिहार की हालत क्या थी।

ऐसी स्थिति में उन युवा मतदाताओं को 2005 के पहले के बिहार के बारे में बताना होगा। उन्हें इस कैम्पेन के जरिये बताया जाएगा कि 2005 से अब तक बिहार कितना बदला है|

साथ ही, यह भी बताया जाएगा कि नीतीश कुमार ने अपने 18 साल के कार्यकाल में कैसे पूरे राज्य की तस्वीर बदल दी।

उन्होंने बताया कि ‘मेरा नेता, मेरा अभिमान बढ़ा है बढ़ेगा बिहार' के जरिये यह भी बताने की कोशिश की जाएगी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को कैसे सीमित संसाधनों में बीमारू राज्य से निकालकर आज उन पांच छह राज्यों की सूची में ले आए, जिनकी गिनती तेजी से आगे बढ़ने वाले राज्यों में की जाती है।

चौधरी ने आगे कहा कि इस कैंपेन के तहत जिलों, प्रखंडों तक पहुंचेगे और स्कूल कॉलेज में इसके बारे में चर्चा करेंगें। विभिन्न इलाकों में विभिन्न स्तर के पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई जाएगी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment