I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक मे जा रहे लालू यादव बोले- 2024 में PM मोदी को दोबारा सरकार नहीं बनाने देंगे

Last Updated 18 Dec 2023 12:43:58 PM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा कि वह 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा केंद्र में सरकार नहीं बनाने देंगे।


राजद प्रमुख लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी इंड‍िया गठबंधन की मंगलवार को नई दिल्ली में होने वाली चौथी बैठक से पहले की।

राजद प्रमुख ने अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, "हम इंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए जा रहे हैं और हम किसी भी कीमत पर नरेंद्र मोदी को केंद्र में सरकार बनाने की अनुमति नहीं देंगे।"

जब उनसे पूछा गया कि प्रधानमंत्री मोदी 2024 में फिर से सत्ता में आने की गारंटी दे रहे हैं, तो लालू प्रसाद ने पूछा, "नरेंद्र मोदी कौन हैं?"

“हम दिल्ली में बैठक के लिए जा रहे हैं और वोटों के बटवारे को रोकने के लिए हम एक सीट, एक उम्मीदवार के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया, ''इस बार हम केंद्र में सरकार बनाएंगे।''
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment