PM Modi एक दिन सूरज के पूरब से उगने का श्रेय ले सकते हैं : मनोज झा

Last Updated 01 Dec 2023 07:13:47 AM IST

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वह (मोदी) एक दिन दावा करेंगे कि उनकी वजह से सूरज पूरब से उगता है।


मनोज झा ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, "एक दिन आएगा, जब पीएम मोदी कह सकते हैं कि सूर्य उनके कारण पूर्व से उगता है अन्यथा सूर्य पश्चिम से उगता।"

उन्होंने कहा कि मोदी में देश को अखंड और एक रखने की क्षमता नहीं है। झा ने कहा, "मणिपुर जल रहा है और उन्होंने इसके बारे में एक भी शब्द नहीं बोला।"

उन्होंने कहा कि यह भगवान की कृपा थी कि मोदी झंडा लेकर उस सुरंग तक नहीं पहुंचे, जहां से मजदूरों को बचाया जा रहा था।

झा ने कहा, पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर झा ने कहा कि जब तक नतीजे घोषित नहीं हो जाते, तब तक चुनाव नतीजों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा, ''मैं अमित शाह नहीं हूं जो ईवीएम के बारे में पहले से जानकारी ले सकूं। मैं केवल इतना जानता हूं कि वे चुनाव हारेंगे।”

बिहार में 'जंगलराज' के आरोप पर झा ने भाजपा नेताओं से पूछा कि वे मणिपुर और उत्तर प्रदेश के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं।

झा ने कहा, "मैं सोच रहा हूं कि सम्राट चौधरी मणिपुर के बारे में कुछ कहेंगे या नहीं।"

उन्होंने कहा कि कोई भी अपराध होने पर बिहार पुलिस तत्परता से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है।

झा ने कहा, “भाजपा राज्य सरकार की हर नीति और कदम पर आपत्ति जता रही है, लेकिन विपक्ष की ऐसी नीतियां राज्य के लिए बुद्धिमानी नहीं है।”

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment