पासवान होंगे एनडीए के चिराग!

Last Updated 10 Jul 2023 09:45:35 AM IST

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) ने रविवार को पार्टी प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) को पार्टी के लिए सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत कर दिया है।


पासवान होंगे एनडीए के चिराग

यह फैसला रविवार को पटना (Patna) में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया।

सूत्रों का कहना है कि 18 जुलाई को नई दिल्ली में भाजपा समर्थक दलों की बैठक के दौरान एलजेपी के आधिकारिक तौर पर भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने की उम्मीद है।

चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में लौटने का संकेत दिया।

उन्होंने बिहार में हाल के उपचुनावों में NDA के लिए प्रचार किया था। लोजपा के अलग होकर बने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की बैठक में चिराग पासवान को ‘किसी भी गठबंधन’ में पार्टी के शामिल होने को लेकर निर्णय लेने के लिए ‘अधिकृत’ किया गया।

बता दें कि चिराग पासवान के दिवंगत पिता राम विलास पासवान ने लोजपा की स्थापना की थी।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment