बिहार के औरंगाबाद जिले में तीन मंदिरों में फेंके मांस के टुकड़े, शांति भंग करने का प्रयास, स्थिति नियंत्रित में

Last Updated 04 Jul 2023 08:53:27 AM IST

शांति भंग करने के इरादे से अज्ञात लोगों ने बिहार के औरंगाबाद जिले में तीन मंदिरों में मांस के टुकड़े फेंके। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।


बिहार के तीन मंदिरों में फेंके गए मांस के टुकड़े, शांति भंग करने का प्रयास

घटना रविवार को हसपुरा ब्लॉक के हसपुरा व अमझर शरीफ पंचायत में घटी। असामाजिक तत्वों ने एक दुकान पर स्थानीय मुखिया और एक राजनीतिक दल के खिलाफ नारे वाला एक पोस्टर भी चिपका दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। मंदिर से मांस के टुकड़े को हटाने के बाद परिसर को धोया गया।

औरंगाबाद के जिला मजिस्ट्रेट सुहर्ष भगत ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। हमने दोनों पक्षों को बुलाया है और उनसे इस तरह के उकसावे से बचने की अपील की है। ग्रामीण हमारा सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने क्षेत्र में मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की है और उनसे हर दो घंटे में स्थिति रिपोर्ट देने को कहा है। हमने शांति बनाए रखने के लिए रविवार शाम को फ्लैग मार्च भी किया।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment