शरद पवार मजबूत नेता, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला : लालू यादव

Last Updated 03 Jul 2023 06:21:23 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोला है।


Lalu yadav

 उन्होंने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज महाराष्ट्र में जो कुछ भी हुआ है उसे विपक्षी एकता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने शरद पवार का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक मजबूत नेता हैं, इस प्रकरण से शरद पवार का कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच भाजपा सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियां भले ही बिहार में टूट का दावा कर रही हों, लेकिन राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इन सबको नकारते हुए कहा कि भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि हमलोग एकजुट हैं।

पटना में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जब महाराष्ट्र प्रकरण को लेकर सवाल पूछा गया, तब लालू प्रसाद ने शरद पवार का समर्थन करते हुए कहा कि वो देश के मजबूत नेता हैं।  इस प्रकरण से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि शरद पवार की अपनी शक्ति है, भाजपा उनके सामने फेल हो जाएगी। कौन किधर गया, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। भाजपा का सफाया हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का बिहार में कोई खेल नहीं चलने वाला है। हमलोग एकजुट हैं, जिससे भाजपा घबराई हुई है। घबराहट में है।
 

समयलाइवडेस्क/आईएएनएस
पटना/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment