बिहार : भागलपुर विस्फोट सहित कई मामलों का आरोपी मोहम्मद बाबर गिरफ्तार

Last Updated 29 Jun 2023 03:01:43 PM IST

बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिन हुए बम धमाके में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बम कांड और जिले के दस टॉप अपराधियों में शामिल मोहम्मद बाबर को गिरफ्तार किया है।


भागलपुर पुलिस द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, हाल ही में हुए मधुसुदनपुर एवं बबरगंज थाना अंतर्गत विस्फोट की घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी और जांच के लिए नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। इस टीम द्वारा अपराधियों के ठिकानों पर डॉग स्क्वायड के साथ लगातार छापेमारी की जा रही है।

बुधवार को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में लगभग 15 जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान शहबाजनगर में मो. बाबर के घर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि उस पर कई मामले दर्ज हैं और वह कई गंभीर कांडों के वांछित तथा टॉप 10 वांटेड सूची में शामिल है, जो अरसे से फरार चल रहा था।
 

आईएएनएस
भागलपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment