बिहार में शिक्षा विभाग में अधिकारी-कर्मचारी नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट

Last Updated 29 Jun 2023 09:27:14 AM IST

बिहार शिक्षा विभाग ने कार्यालय संस्कृति में सुधार लाने के मद्देनजर अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को जिंस और टी शर्ट पहनकर कार्यालय आने पर रोक लगा दी है।


(फाइल फोटो)

बिहार शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में औपचारिक परिधान पहनकर कार्यालय आने को कहा गया है।

शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अक्सर देखा गया है कि पदाधिकारी, कर्मचारी कार्यालय संस्कृति के विरुद्ध कैजुअल ड्रेस में कार्यालय आ रहे हैं, जो कार्यालय की गरिमा के लिए सही नहीं है। इसलिए विभाग ने सारे पदाधिकारियों को फॉर्मल ड्रेस में आने के आदेश दिए जा रहे हैं। इस आदेश की प्रति सभी अधिकारियों को भेजी गई है।

उल्लेखनीय है कि चर्चित आईएएस अधिकारी के.के पाठक जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने हैं, तभी से व्यवस्था में सुधार को लेकर आदेश जारी किए जा रहे हैं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment