सुशील मोदी का तंज- विपक्षी एकता बैठक की निकली हवा

Last Updated 24 Jun 2023 09:27:09 AM IST

समान विचारधारा वाली पार्टियों की पटना में शुक्रवार को हुई बैठक में अगले चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक को भाजपा की तरफ से 'टांय टांय फिस्स' बताया है।


सुशील मोदी (फाइल फोटो)

बैठक में शामिल अधिकांश दलों ने इस बैठक से एक शुरुआत की बात कह रहे हैं, लेकिन भाजपा इस बैठक को टांय टांय फिस्स वाली कहावत बता रही है। भाजपा के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय- टांय फिस्स हो गई है। कहावत है खोदा पहाड़ निकली चुहिया, परंतु बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई।

सुशील मोदी ने कहा कि बैठक कि एक ही उपलब्धि है कि अगली बैठक का स्थान और तिथि तय हो गई। बैठक में न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, न ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चा हुई। उल्टे अरविंद केजरीवाल गुस्से में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए।

मोदी ने कहा कि 7 मुख्य विपक्षी दल बैठक से नदारद थे। 15 शामिल दलों में 10 परिवारवादी दल हैं और 12 दल हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वंशवादी और भ्रष्टाचारी से लिप्त पार्टियां ईमानदार नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment