G20 के तहत L-20 के दो दिवसीय सम्मेलन का पटना में समापन
Last Updated 24 Jun 2023 08:44:17 AM IST
दो दिवसीय L-20 (Labor Partnership Group) का सम्मेलन शुक्रवार को पटना में संपन्न हो गया ।
जी20 के तहत एल-20 के दो दिवसीय सम्मेलन का पटना में समापन |
दो दिवसीय L-20 शिखर सम्मेलन में सामाजिक सुरक्षा लाभों की पोर्टेबिलिटी (सुवाह्यता) पर जी20 सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित देशों के बीच एक बहुपक्षीय तंत्र विकसित करने का संकल्प लिया गया।
पत्रकारों से बात करते हुए एल-20 के अध्यक्ष एवं भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने बताया कि शिखर सम्मेलन के दौरान इस बात पर चर्चा हुई कि ट्रेड यूनियनों को नए प्रकार के काम में लगे श्रमिकों के समक्ष आने वाले मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कृत्रिम मेधा (एआई) के उपयोग पर व्यापक रूप से चर्चा की गई जिसमें श्रम उत्पादकता में वृद्धि, आय वृद्धि और जीवन स्तर में सुधार जैसे इसके सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला गया।
| Tweet |