RJD प्रमुख लालू यादव ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार की खिंचाई की

Last Updated 01 Nov 2021 04:03:09 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने सोमवार को आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने में विफल रहने के लिए केंद्र पर हमला बोला।


लालू ने महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार पर किया तंज (फाइल फोटो)

लालू प्रसाद ने 235 रुपये और 265 रुपये के एमआरपी के साथ सरसों के तेल की दो बोतलों की एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की और केंद्र सरकार से पूछा, 'क्या आप इससे खुश हैं।'

उन्होंने कहा, सरसों के तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, आम लोग सब्जियां कैसे पकाएंगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि 'ब्लैक फार्म लॉ' का असर अगले दो से चार वर्षों में देखने को मिलेगा।



लालू ने प्रसाद ने कहा, "ईंधन, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। परिवहन लागत अब बढ़ गई है और यह वस्तुओं की कीमतों को भी प्रभावित कर रही है। गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार अंग्रेजों की विचारधारा वाली सरकार चुनने के लिए एक उच्च कीमत चुका रहे हैं।"
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment