बिहार में शौचालय टंकी में दम घुटने से 3 लोगों की मौत

Last Updated 28 Jul 2021 09:36:25 PM IST

बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में बुधवार को शौचालय की टंकी निर्माण के दौरान संटरिंग खोलने के क्रम में कथित तौर पर दम घुटने से गृहस्वामी के पुत्र और दो मजदूरों की मौत हो गई।


बिहार में शौचालय टंकी में दम घुटने से 3 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, चक शहबाज गांव में मुर्तजा अली के घर निर्माण का कार्य चल रहा है, इसी क्रम में शौचालय की टंकी बनी थी। बुधवार को संटरिंग खोलकर उसकी सफाई मजदूरों द्वारा की जानी थी।

सफाई करने और संटरिंग खोलने के लिए मजदूर दिनेश कुमार सिंह और राधे कुमार मांझी टंकी में उतरे, जब काफी समय तक टंकी के अंदर से कोई आवाज या आहट नहीं सुनाई दी, तब दोनों को देखने के लिए गृह स्वामी का पुत्र मोहम्मद मुमताज भी टंकी में उतर गया। तीनों की दम घुटने से मौत हो गई।



पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया तीनों की मौत जहरीली गैस में दम घुटने के कारण प्रतीत हो रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

आईएएनएस
छपरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment