बिहार में एक निजी बैंक से 1 करोड़ 19 लाख रुपयों की लूट

Last Updated 10 Jun 2021 02:56:30 PM IST

बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को लुटेरे एक निजी बैंक पर धावा बोलकर एक करोड 19 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है।


बिहार में बैंक से 1 करोड़ 19 लाख रुपयों की लूट, 5 की संख्या में आए थे लुटेरे

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एचडीएफसी बैक (जडुआ शाखा) के खुलते ही पांच की संख्या में आए लुटेरे ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और लॉकर खुलवाकर वहां रखे एक करोड 19 लाख रुपये लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

लुटेरों की संख्या पांच बताई जाती है जो बाइक पर सवार होकर आए थे । वारदात को अंजाम देने के बाद उसी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

घटना की पुष्टि करते हुए वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। उन्हांेने कहा कि क्षेत्र की नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है तथा वाहनों की तलाशी ली जा रही है।



घटना के बाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि बैंक के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है तथा बैंककर्मियों से पूछताछ की जा रही है।

आईएएनएस
हाजीपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment