बिहार: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत

Last Updated 09 Jun 2021 02:31:03 PM IST

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले मटियरिया थाना क्षेत्र में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। सभी बच्चे खेल-खेल के दौरान गड्ढे में जमा पानी में नहाने उतर गए थे।


पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हरदी दलहवा गांव में स्थित एक ईंट उद्योग ने ईंट निर्माण के लिए गड्ढा खुदवाया गया था, जिसमें पानी भरा हुआ था। इस बीच मंगलवार की शाम गांव के ही चार बच्चे खेल के दौरान गड्ढे के पानी में नहाने उतर गए और और डूब गए।

आरोप है कि ईंट उद्योग के कर्मचारियों ने देर रात तक इस बात को छिपाकर रखा था।

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक गड्ढा 8 से 10 फीट गहरा था, जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो गया था। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।

मटियरिया के थाना प्रभारी संजय कुमार ने आईएएनएस को बताया कि ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान कार्तिक कुमार, गोविंद कुमार, प्रिंस कुमार और आदित्य कुमार के रूप में हुई है। मृतकों की उम्र 8 से 12 वर्ष बताई जा रही है।

घटना के बाद से ईट भट्ठा मालिक के खिलाफ ग्रामीण आक्रोषित हैं।
 

आईएएनएस
बेतिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment