बिहार में कोविड 19 को लेकर अलर्ट मोड में सरकार, सख्ती से निपटने की तैयारी

Last Updated 23 Feb 2021 04:04:45 PM IST

कई राज्यों में दोबार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद बिहार में भी सरकार सतर्क हो गई है।


फाइल फोटो

राज्य में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वैसे बिहार में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 560 बताई गई है। बिहार में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सरकार किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को किसी भी इलाके में कोरोना का मरीज मिलने के बाद उस इलाके को सील कर, सभी लोगों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

इधर, घर से बिना मास्क लगाए निकलने वालों की पहचान कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलों में इसके लिए विशेष अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार तक राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 560 थी। बिहार में सोमवार को 84 नए मामले सामने आए थे। अकेले पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 218 है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 2,62,244 है, जिसमें से इलाज के बाद 2,60,147 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना से ठीक होने की दर 99.20 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 2.22 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि कोविड 19 से बचाव के लिए बिहार में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment