बिहार में ही हो पुलिस के सभी विशिष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस के सभी प्रकार के विशिष्ट प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य में ही करने का निर्देश देते हुए आज कहा कि इसके लिए सरकार सभी संसाधन उपलब्ध कराएगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय एवं आपदा प्रबंधन कार्यालय भवन का निरीक्षण करने के बाद कहा कि बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में बने अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाएं। प्रशिक्षण की सारी व्यवस्था अकादमी के अंदर ही उपलब्ध हो। अकादमी परिसर में उपलब्ध प्राकृतिक जल संरचनाओं को अच्छी तरह से विकसित करें। अकादमी को गंगा नदी का पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां बनाए जा रहे विधि-विज्ञान प्रयोगशाला को जल्द ही चालू करें। प्रयोगशाला में प्रशिक्षण के साथ पुलिस अनुसंधान के लिये जांच की भी व्यवस्था हो।
उन्होंने कहा कि बिहार में ही पुलिस के सभी प्रकार के विशिष्ट प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था करें। विशिष्ट प्रशिक्षण के लिए स्थानों को चिन्हित करें, राज्य सरकार सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराएगी।
श्री कुमार ने पुलिस आधुनिकीकरण के संबंध में निर्देश दिया कि पुलिस आधुनिकीकरण के लिये विस्तृत योजना बनाये। केंद्र सरकार से इस मद में प्राप्त होने वाली राशि के अलावा राज्य सरकार भी अपने मद से अतिरिक्त राशि उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द अधिस्थापित किये जायें ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में सहूलियत हो।
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद पाकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियांण पर पूरी मुस्तैदी के साथ काम किए जा रहे हैं। गृह विभाग एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ इस पर विस्तृत बातचीत हुई है। सरदार पटेल भवन का निर्माण कराया गया है, जिसमें पुलिस मुख्यालय और आपदा प्रबंधन का काम होता है। पहले भी यहां कुछ कार्यक्रम के सिलसिले में वह आए हैं। यहां हर रोज आना संभव नहीं है, वह कोशिश करेंगे कि यहां आते रहें।
श्री कुमार ने कहा कि आज आकर कई विषयों पर उन्होंने चर्चा की है। पुलिस अधिकारियों की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार एक-एक बिंदु पर विस्तृत सव्रेक्षण कर रही ही और एक-एक चीज को देख रही है। विधि व्यवस्था की स्थिति में और सुधार होगा, ऐसा उनको भरोसा है।
बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस.के.सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) आलोक राज, अपर पुलिस महानिदेशक सह बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक भृगु श्रीनिवासन, अपर पुलिस महानिदेशक, एससीआरबी एंड मॉडर्नाईजेशन एन. के. आजाद, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा एवं अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
| Tweet |