बिहार के CM नीतीश कुमार का निर्देश - शीघ खोले जाएं मेगा स्किल सेंटर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए कौशल प्राप्त कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार पाने में मदद करने के उद्देश्य से आज अधिकारियों को राज्य में जल्द से जल्द मेगा स्किल सेंटर खोले जाने का निर्देश दिया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(फाइल फोटो) |
कुमार ने मंगलवार को यहां एक, अणो मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में श्रम संसाधान तथा विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि मेगा स्किल सेंटर जल्द से जल्द खोले जाएं ताकि नए कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त कर अधिक से अधिक युवा रोजगार प्राप्त कर सकें। कुशल युवा केंद्रों एवं डीआरसीसी पर भी अन्य कायरें के तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने के लिए आकलन कराएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास के कई काम किए गए हैं। इनसे जुड़े कार्य के रख-रखाव का भी प्रशिक्षण कराया जाय।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए हैं। युवाओं को रोजगार में मदद करने के लिए स्वयं सहायता भत्ता योजना, युवाओं को कंप्यूटर, संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं के लिए और बेहतर तकनीकी प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था करें ताकि छात्रों की दक्षता में वृद्धि हो और इससे उन्हें बेहतर रोजगार मिल सके।
कुमार ने कहा कि पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिप्लोमा शिक्षा के साथ- साथ संवाद कौशल एवं व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी फायदा हुआ है। साथ ही इससे उनका बेहतर प्लेसमेंट भी हुआ है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग से संबद्ध नई तकनीक के पाठ्यक्रम को भी बच्चों को पढ़ायें। उन्होंने कहा कि उन्नत प्रौद्योगिकी को लेकर एक टीम बनाएं, जो नॉलेज के अपग्रेडेशन से अवगत रहे। अध्यापक नई तकनीक के प्रति अपडेट रहें ताकि बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ नई तकनीक की बेहतर जानकारी दे सकें।
बैठक में विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री अशोक कुमार चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंी के प्रधान सचिव चंचल कुमार, श्रम संसाधन विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा एवं अनुपम कुमार, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे
| Tweet |