बिहार में एक महिला ने 2 बेटियों के साथ की खुदकुशी
बिहार के गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक महिला ने अपने दो मासूम बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
(फाइल फोटो) |
हत्या का कारण पुलिस प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद मान रही है.
पुलिस के अनुसार, बनकटा गांव निवासी मैनेजर भगत के घर में किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था.
इसी दौरान शुक्रवार की देर रात भगत की पत्नी विमलावती देवी (28) ने अपनी दो मासूम पुत्रियों अंशिका तथा शिवानी के साथ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों बच्चियों की उम्र तीन वर्ष से कम बताई जाती है.
महिला का पति बिहार से बाहर नौकरी करता है. घटना के समय महिला की सास ही घर में मौजूद थी.
भोरे के थाना प्रभारी गौतम कुमार ने शनिवार को बताया कि सभी शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.
| Tweet |